Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगुजराती थीम पर होगा डांडिया एवं गरबा नाइट

गुजराती थीम पर होगा डांडिया एवं गरबा नाइट

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) युवा जन कल्याण विकास समिति के द्वारा आगामी 27 नवंबर को डांडिया व गरबा नाइट का आयोजन किया गया है| जिसे गुजराती थीम में तैयार किया जायेगा| जिसकी सभी तैयारी पूर्ण कर लीं गयीं है|
शहर के आवास विकास एक लैब में आयोजकों नें बताया कि आगामी 27 नवंबर को होनें वाले गरबा नाइट का आयोजन बढ़पुर के एक कालेज में किया जायेगा|जिसमे जनपद के साथ ही अन्य जनपदों के लोग एकत्रित होंगे| प्रायोजक संजीब वाथम नें बताया कि आयोजन में जनपद के साथ ही आस-पास के जनपदों के लोग भी शामिल होंगे| कार्यक्रम में उन्ही को प्रवेश मिलेगा जो अपना पंजीकरण कराकर प्रवेश टिकट प्राप्त करेंगे| विगत महीनों में कोरोना महामारी से मानसिक रूप से परेशान रहे लोगों को मनोरंजन के साथ ही जीने की एक नई राह मिलेगी|  इस दौरान शिवम दीक्षित, हर्षित मिश्रा, रिषभ राजपूत आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments