Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़

नवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवजात एक माह के बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो जानें से गुस्साए परिजनों नें हंगामा किया| हंगामे के दौरान परिजनों की कार तोड़ने का भी आरोप लगा|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित एक निजी अस्पताल में एक माह के बालक की हालत खराब होंने पर उसकी माँ कीर्ति निवासी जैथरा एटा नें भर्ती कराया| जहाँ उसकी मौत हो गयी| जिससे परिजन आक्रोशित हो गये| उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| इस दौरान तोड़फोड़ भी की गयी| आरोप था किअस्पताल कर्मियों नें मृतका बालक के परिजनों की कार भी तोड़ दी|
घटना की सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी आदि मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| चौकी इंचार्ज ने बताया कि जाँच की जा रही है| अभी दोनों पक्षों नें तहरीर नही दी है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी| तोड़फोड़ की कोई जानकारी नही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments