फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मौसम की मार झेल रही आलू की फसल इस बार किसान की धड़कन बढ़ा रही है| खेतों में बरसात के कारण अभी आलू ठीक से बोया भी नही है| वहीं दूसरी तरफ आलू मंडी सातनपुर के नये सत्र का शुभारम्भ भी आ गया| आगामी 22 नवंबर को आलू मंडी का शुभारम्भ होना है| फिलहाल शनिवार को आलू मंडी में 700 रूपये पैकेट आलू बिक्री हुआ|
शनिवार को मंडी के आलू आढती दीपू कटियार की दुकान पर कायमगंज के इजौर निवासी किसान सोनेलाल 19 पैकेट आलू बिक्री करनें पंहुचे| सोनेलाल नें बताया कि उनका बरसात में आलू खराब हो गया| साढ़े तीन बीघा में 19 पैकेट आलू बोया था| जिसमे खुदाई के बाद भी 19 पैकेट आलू ही निकला है| लागत लगभग 25 हजार लग गयी और नकद में हाथ केबल 13,300 रूपये ही| 22 को होगा आलू मंडी सत्र का शुभारम्भ-
आगामी 22 नवंबर को आलू मंडी सातनपुर में आलू खरीद सत्र का शुभारम्भ विधि-विधान से हबन-पूजन के साथ होगा| लिहाजा इसके लिए भी तैयारी चल रहीं है|