Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसरकार बनी तो समाज के हर वर्ग का होगा लाभ : बाबू...

सरकार बनी तो समाज के हर वर्ग का होगा लाभ : बाबू सिंह कुशवाह

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) भदंत विजय सोम इंटर कालेज परिसर में गुरुवार को पंचशील ध्वज फहराकर कौमुदी महोत्सव का बीते गुरुवार को शुरू हुआ था| शुक्रवार को उसमे मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे जन अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाह नें समाज को आगे ले जानें की बात कही|
बाबू सिंह कुशवाह नें कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो वह बौद्ध धर्म को आगे ले जानें की कई योजनाओं को प्रभावी करेंगे| जिससे उनके समाज के हर वर्ग को सरकारी योजना का लाभ मिल सके| उन्होंने कहा कि जब समाज पर आंच आती है तो कोई भी पार्टी उनकी मदद नही करती| लिहाजा समाज को भी अब आगे बढने की जरूरत है| उन्होंने कहा कि वह समाज के साथ हर सम्भव मदद करनें के तैयार है| उन्होंनें कहा की सरकार बनती है तो बौद्ध धर्म का प्रचार योजना में शामिल किया जायेगा| आयोजक सुनील दत्त शाक्य, सह आयोजक होरीलाल शाक्य, डॉ० धम्मपाल महाथैरो, सुरेश बौद्ध के साथ ही कन्नौज, मैनपुरी, कासगंज, एटा, इटावा के कार्यकर्ता पहुंचें|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments