हाई-वे जाम करनें की सूचना पर दौड़ी पुलिस

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) मृत गाय के अंतिम संस्कार को लेकर पंहुचे हिन्दूवादी नेताओं नें हाई-वे जाम करनें का मन बनाया| जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गयी और पुलिस नें जेसीबी से गाय का अंतिम संस्कार कराया|
राजेपुर थाना क्षेत्र के इटावा बरेली हाईवे जमापुर के निकट एक आवारा गाय की मौत हो गयी|  जिसको लेकर कुछ हिन्दू संगठन के लोग पहुंचे| उन्होंने हाई-वे जाम करनें की रणनीति बनायी| लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गयी| खबर मिलने ही थानाध्यक्ष दिनेश गौतम दल-बल के साथ मौके परा आ गये| उन्होंने जेसीबी से गाय का अंतिम संस्कार कराया|