फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) कृषि में सुधार के लिए लाए गए तीनों कानूनों को केंद्र सरकार वापस लेने का ऐलान किया है। इससे जनपद के किसानों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जिले के किसान संगठनों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए इसे अपनी जीत बताया है। इसके साथ ही आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया|
कस्बे में भाकियू जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य के नेतृत्व में पदाधिकारी एकत्रित हुए| ढोल- नगाड़ो के बीच आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया गया| भाकियू नें कहा कि कहा कि यह कृषि कानून काले कानून के समान थे। केंद्र सरकार ने देर से ही सही इन कानूनों को वापस लेकर किसानों की भावनाओं का सम्मान किया है। समय से इन कृषि कानूनों को वापस लेकर अच्छा कदम उठाया है। जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशीआदि रहे|