Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबालिकाओं को अपराध बर्दाश्त ना करनें की दिलायी शपथ

बालिकाओं को अपराध बर्दाश्त ना करनें की दिलायी शपथ

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को कोतवाली फतेहगढ़ में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया| जिसमे बालिकाओं के साथ होनें वाली हिंसा को बर्दाश्त ना करने का प्रण दिलाया गया|
चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने सुरक्षा बंधन और हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया| रखा बालिका इंटर कालेज की बालिकाओं को संकल्प दिलाया गया कि वह किसी प्रकार के हिसा एवं दु‌र्व्यवहार को बर्दास्त नहीं करेंगी, किसी भी परेशान व मुसीबत की स्थिति में चाइल्डलाइन की 24 घण्टे कार्य करने वाले टोल फ्री नम्बर 1098 का प्रयोग कर सहायता प्राप्त करेंगी। | जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्र, राजकीय संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक कमलेश कुमार, कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल को रिबन बांधकर बालिकाओं की सुरक्षा की कसम दिलायी| इकाई प्रभारी शिखर सक्सेना द्वारा सुमंगला योजना के विषय में विस्त्रत जानकारी प्रदान की गई। चाइल्ड लाइन इकाई निदेशक डा. जितेंद्र चतुर्वेदी, जिला समन्वयक रजनी चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य नीतू मसीह, आबिद मंसूरी, अरविन्द कुमार व मणि मिश्रा आदि रहे|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments