Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो साल में दूसरी बार बीआरसी कार्यालय की कुण्डी काटकर सामान चोरी

दो साल में दूसरी बार बीआरसी कार्यालय की कुण्डी काटकर सामान चोरी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीआरसी कार्यालय से चोरों नें कुण्डी तोड़कर सामान साफ कर दिया| बीआरसी में चोरी की दो वर्ष में यह दूसरी घटना है|
थाना क्षेत्र के राजेपुर  स्थित बीआरसी के लिपिक दामोदर कुमार पुत्र आज्ञाराम नें थाना पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि कार्यालय सहायक अवनीश कुमार, अमित कुमार, श्री निवास व कम्प्युटर आपरेटर शिवम दुबे सुबह 9:30 बजे पंहुचे तो देखा की कार्यालय की कुण्डी कटी पड़ी है| भीतर से इंवर्टर व दो बड़ी बैट्री,  स्केनर व प्रिंटर आदि सामान गायब था| दस्ताबेज बिखरे पड़े थे| सूचना मिलने पर दारोगा रक्षा सिंह मौके पर आ गयी| उन्होंने जाँच पड़ताल की| दारोगा रक्षा सिंह नें बताया कि जाँच की जा रही है| प्रारंभिक जाँच में चोरी संदिग्ध प्रतीत हो रही है|
दो साल पूर्व भी हो चुकी चोरी
बीते दो वर्ष पूर्व 27 फरवरी 2020 को भी बीआरसी से सामान चोरी हुआ था| लिहाजा उसमे भी कुछ नही हो सका|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments