Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEगैंग रेप में मामा भांजे सहित तीन पर एफआईआर

गैंग रेप में मामा भांजे सहित तीन पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) विवाहिता के साथ गैंग रेप करनें के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सगे मामा-भांजे सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के एक गाँव निवासी 20 वर्षीय विवाहिता ने कोर्ट के आदेश पर मामा-भांजे सहित तीन के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म आदि के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है| पीड़िता नें दर्ज एफआईआर में कहा है कि उसका विवाह जनपद इटावा के एक गाँव में हुई थी| उसके पति और देवर महाराष्ट में काम करते है| लिहाजा  उसके पति के मामा का लड़का विक्रम पुत्र ननकू प्रसाद व मामा मनोज का उसके मायके और ससुराल में आना जाना था| लिहाजा बीते 27 जुलाई 2021 को मनोज और विक्रम उसके घर आये और उससे कहा कि उसके पति को भोजन बनानें में तकलीफ हो रही है| उसने तुम्हे बुलाया है| जिसके बाद पीड़िता का कहना है कि वह  विक्रम और मनोज के साथ अहमदाबाद पंहुची जहाँ विक्रम का मामा सतेन्द्र कुमार रहता था| मनोज तो बहाना बनाकर चला गया लेकिन सतेन्द्र और उसके भांजे विक्रम नें उसके साथ खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया|  पुलिस नें न्यायालय के आदेश पर तीनो आरोपियों के खिलाफ 376 डी व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments