Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सपा सरकार की देन: अखिलेश

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सपा सरकार की देन: अखिलेश

गाजीपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गाजीपुर में जनसभा के लिए पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उत्‍साह पूर्वक इंतजार कर रहे हैं। दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन आज बुधवार को गाजीपुर जिले के पखनपुरा में प्रस्‍तावित है। पूर्व में उनके दौरे को प्रशासन ने रद कर दिया था, इसके बाद अब दोबारा उनका कार्यक्रम हो रहा है। दोपहर एक बजे अखिलेश यादव का हेलिकाप्‍टर मौके पर पहुंचे। हेलीपैड पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व अन्य नेताओं ने लोगों का अभिवादन किया। अखिलेश ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में बदलाव होकर रहेगा। इसका समाजवादियों ने सपना देखा था। जो हो रहा है सरकार में वह सभी देख रहे हैं। जिस तरह डीजल पेट्रोल मंहगा है वह हमारे गरीब लोगों के लिए समस्‍या है। उत्‍तर प्रदेश में वर्तमान सरकार का सफाया होगा। गाजीपुर के लोगों को लाल पीला नीला सरीखे इंद्रधनुषी रंग के लिए धन्‍यवाद दिया। प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि एक्सप्रेस-वे बनाकर योगी सरकार ने एक अच्छा कार्य किया है लेकिन एक्सप्रेस-वे सपा सरकार की देन है। एक्सप्रेस-वे का विकास आधा अधूरा हुआ है क्योंकि हम लोगों की सरकार ने मंडी सहित तमाम सरकारी सुविधाओं का ढांचा तैयार किया था जिसे पूरा नहीं किया गया है। गाजीपुर अखिलेश बोले कि यह एक्सप्रेस वे मानक के अनुरूप नहीं बना है। उनकी सरकार बनेगी तो यह प्रदेश ही नहीं पूरे देश की सबसे अच्छी एक्सप्रेस वे साबित होगी। भाजपा ने इस देश को महंगाई दी है और देश के गंगा यमुनी संस्कृति को चोट पहुंचाई है।अखिलेश यादव को सुबह 11.30 बजे पखनपुरा में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचना था लेकिन वह दोपहर करीब 12 बजे वाराणसी से गाजीपुर रवाना हो सके। आजीपुर में आयोजन के बाद वह विजय रथ में सवार होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। यात्रा के दौरान वह पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे के संबंधित जिलों में भी सभाओं में शामिल होंगे अखिलेश यादव के आगमन का इंतजार गाजीपुर जिले में हो रहा है। इस दौरान कई पूर्व मंत्री और डी एम, एस पी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बलिया सहित अन्य जनपदों से भी आयोजन में शामिल होने के लिए सपा कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे हैं। वहीं इससे पूर्व दोपहर 12 बजे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट से थोड़ी देर में हेलीकॉप्टर से वह गाजीपुर के लिए रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments