फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत गुरुवार को नगर में झाँसी की महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन के अवसर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है| जिसके चलते शोभायात्रा में कुल 75 झांसी को रानी के स्वरूपों को शामिल किये जानें की तैयारी है|
शहर के जोगराज स्थित एशियन कम्प्यूटर सेंटर में आयोजित वार्ता के अमृत महोत्सव अभियान के प्रमुख ऋषि दत्त उर्फ गुड्डू पंडित नें बताया कि 19 नवंबर को शुरू हो रहे अमृत महोत्सव के कार्यक्रम आगामी 16 दिसंबर विजय दिवस तक चलेगें| इस दौरान विभिन्य प्रकार के सांस्कृतिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा| गाँव-गाँव, बस्ती-बस्ती व चौराहों पर भारत माता की आरती का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा| 6 दिसंबर को एक शाम बलिदानियों के नाम के तहत पूरे जिले में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा| झाँसी की महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन के एक दिन पूर्व 18 नवंबर को नगर में झाँसी की रानी की एक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी| जिससे लोगों में देश भक्ति की भावना प्रबल होगी| उन्होंने बताया कि गुरुवार को शोभायात्रा पांडेश्वर नाथ मन्दिर से निकल कर एनएकेपी डिग्री कालेज तक जायेगी| इस दौरान अमृत महोत्सव के सह संयोजक अनिल प्रताप सिंह, सदस्य सुरेन्द्र पाण्डेय, आकांक्षा सक्सेना, शिवानी गौतम आदि रहे|