Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदरगाह झंंडा शरीफ में 16 बेटियों का हुआ निकाह

दरगाह झंंडा शरीफ में 16 बेटियों का हुआ निकाह

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सालाना जश्न-ए-गौसुल वरा (ग्यारहवी शरीफ) के मौके पर दरगाह झण्डा शरीफ बड़े पीर साहब वक्फ नं. 3069 कमेटी के द्वारा इस वर्ष 16 जोड़ो की इज्तिमाई शादियां करायीं गयीं। गरीब बेटियों की शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिवार सहित कुछ खास मेहमान इस मुबारक पल के गवाह बने और मौलाना तौसीफ व हाफ़िज़ निसार ने निकाह की रस्म अदा कराई।
दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने बारातियों की खूब खातिरदारी की और अच्छे व्यंजनों का इंतिजाम किया। सभी जोड़े खुशी-खुशी अपने जीवनसाथियों के साथ विदा हो गये। कोविड 19 के चलते इस बार भी दरगाह झंडातल्ला पर अकीदतमंदों के आने पर रोक है।
नगर के मोहल्ला झंडातल्ला स्थित दरगाह झंडा शरीफ में सात वर्ष पूर्व दरगाह झंडातल्ला कमेटी ने पांच गरीब बेटियों की शादी कराने के साथ ही यह सिलसिला शुरु किया था। जो आज बढ़कर 16 जोड़ों तक पहुंच गया है। दरगाह कमेटी के सेक्रेट्री नदीम खान ने बताया कि यह सब बड़े पीर साहब का करम है। कमेटी के पास जितने गरीब बेसहारा लोग शादी के लिए आवेदन करते है उन सभी के आवेदन स्वीकार कर शादियों का इंतिज़ाम किया जाता है। वही, दरगाह कमेटी के सेक्रेट्री व दरगाह के सज्जादानशीन नदीम खान प्रमुख भूमिका में रहे|
इन जोड़ो का हुआ निकाह
साइना संग तंज़ीब, शाज़मा संग जायद अली, आमना संग शैयाद अली, ज़ीनत संग फ़राज़ खां, आफरीन संग सरोज, खुशनुमा संग सयुउद्दीन, खुशबेरी संग मोहम्मद आशिक, शहनाज़ संग गुरखान, निदा संग सजाकत अली, नाज़िया संग रिफाकत हुसैन, मैविश संग अज़र मोहम्मद, मुस्कान संग कल्लू, ज़ारा संग शबाब, शाहीन संग इम्तियाज़ अली, दिलासना संग आबिद का निकाह हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments