Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबॉडीबिल्डिंग व कबड्डी में फतेहगढ़ पुलिस रही अब्बल

बॉडीबिल्डिंग व कबड्डी में फतेहगढ़ पुलिस रही अब्बल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को 25वीं अन्तर जनपदीय कानपुर जोन, कानपुर  पुलिस पुरुष व महिला भारोत्तोलन, बाक्सिंग, कबडदी, कुश्ती, बॉडीविल्डिंग, आर्म रेसलिंग एवं पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का मंगलवार शाम को समापन हो गया| जिसमे कबडड़ी व बॉडीबिल्डिंग में फतेहगढ़ पुलिस नें बाजी मारी| सभी विजयी खिलाडियों को एसपी नें सम्मानित किया|
फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में प्रतियोगिता का मंगलवार समापन हुआ| प्रतियोगिता में जोन के जनपद कानपुर नगर, औरैया, इटावा, कन्नौज, फतेहगढ़, झाँसी की टीमों के कुल 65 खिलाडीयों नें भाग लिया था। जनपद कानपुर नगर के पुरुष खिलाडियों द्वारा भारोत्तोलन वर्ग में कुल 184 अंक प्राप्त कर प्रथम एवं महिला वर्ग में जनपद कानपुर नगर की महिला खिलाड़ियों द्वारा भारोत्तोलन वर्ग में कुल 109 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया| जनपद झांसी के पुरुष खिलाडियों द्वारा बॉक्सिंग वर्ग में कुल 10 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल बैजन्ती एवं महिला वर्ग में जनपद कानपुर नगर की महिला खिलाड़ियों द्वारा बॉक्सिंग वर्ग में कुल 11 अंक प्राप्त कर प्रथम पायदान पर जगह बनायी| जनपद फतेहगढ़ के पुरुष खिलाड़ियों द्वारा पॉवर लिफ्टिंग वर्ग में कुल 180 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान बनाया| वहीं महिला वर्ग में जनपद कानपुर नगर की महिला खिलाडियों द्वारा पॉवरलिफ्टिंग में कुल 81 अंक प्राप्त कर विजय पायी तो फतेहगढ़ के पुरुष खिलाडियों द्वारा बॉडीबिल्डिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया| कबडडी में  कानपुर नगर के पुरुष खिलाडियों द्वाराद्वितीय व फतेहगढ़ के पुरुष खिलाडियों द्वारा प्रथम  स्थान प्राप्त किया गया| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें सभी खिलाडियों का उत्साह बर्धन कर उन्हें मैंडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया| एसपी नें कहा कि प्रतियोगिता में खिलाडियों द्वारा प्रदर्शित की गई खेल भावना एवं अनुशासन अच्छा रहा।  उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन बहुत जरुरी है लिहाजा इस प्रतियोगिता में यह देखने को मिला| निर्णायक मण्डल में संजीव कटियार, प्रबल पाठक, सरवेन्द्र यादव, प्रताप सिंह गंगवार, सचिन्द्र सिंह,सचिन सिंह,  पंकज यादव,  अरूण यादव, कुलदीप यादव, संजीव द्विवेदी, पीटीआई सुनील कुमार एवं पीटीआई जगदीश बघेल रहे| सीओ सिटी प्रदीप सिंह, सीओ कायमगंज सोहराब आलम रहे| संचालन दीपिका त्रिपाठी नें किया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments