Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEफांसी पर झूलता मिला हलवाई का शव

फांसी पर झूलता मिला हलवाई का शव

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार शाम को हलवाई का शव पेंड पर झूलता हुआ मिला| जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गंगा दरवाजा निवासी 55 वर्षीय सुरेश सैनी पुत्र अंगने सैनी का शव शाम 5 बजे गंगा की ओर जाने वाले नाले के किनारे खड़े पेड़ पर शव लटका देखा| सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सांस की आस में उसे उतार लिया| पुलिस के साथ परिजन उसे लेकर लोहिया 6:45 बजे पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया| परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी नही थे पुलिस से शव मोर्चरी में रखनें के लिए विवाद हुआ| खबर लिखे जाने तक शव बाहर की रखा था| फारेंसिक टीम ने जांच की|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments