Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहरीनाम संकीर्तन में जमकर झूमे श्रद्धालु

हरीनाम संकीर्तन में जमकर झूमे श्रद्धालु

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के ग्राम घारमपुर स्थित जेएन दुबे मेमोरियल पब्लिक स्कूल में श्री हरीनाम संकीर्तन का आयोजन किया| संकीर्तन के उमड़ी श्रद्धा की सुनामी में श्रद्धालु गोते खाते नजर आये|
श्री गणेश स्तवन व श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ ही नन्हे पाठक नें संकीर्तन का शुभारम्भ किया| भजन गायक अनिल अग्निहोत्री नें ‘नाथ अब भूलो भूल हमारी, मै तो हूँ अब शरण तिहारी, तथा दरस दो नाथ बिरह अब जात ना सहो आदि भजन से माहौल भक्तिमय किया| वहीं न्योतिशंकर मिश्रा नें प्रियतम बोलो तुम कब आओगे? के साथ ही उन्होंने राधा नाचें ,कृष्ण नाचें, नाचे गोपीजन, अब तो आ जाओं नंदलाल भजन पर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया| श्रद्धालु आस्था के महासागर में गोते लगाते रहे| एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक दुष्यंत दुबे,  प्रबन्धक अन्ज्जुम दुबे, सुरेन्द्र सफ्फड, शम्भू दयाल दुबे, डॉ० मनोज महलोत्रा मेहरोत्रा, डॉ० नीरजा द्विवेदी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments