Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचाइल्डलाइन से दोस्ती के लिए किया गया प्रेरित

चाइल्डलाइन से दोस्ती के लिए किया गया प्रेरित

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पूर्व पीएम पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर चाइल्डलाइन कर्मियों ने भी चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ हुआ है। पुलिस कर्मियो को दोस्ती बैंड पहनाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाया तथा किसी बच्चे को मुसीबत में पाए जाने पर 1098 पर काल करने के लिए प्रेरित किया।
विकास खंड राजेपुर के ग्राम कुसमापुर प्राथमिक विद्यालय में चाइल्ड लाइन की ओर से बच्चों से अपनापन जताकर उनसे नजदीकियां बढ़ाने के मकसद से दोस्ती सप्ताह मनाया गया|  सोमवार को दूसरे दिन आयोजित समारोह के दौरान सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन दोस्ती बैच जगाए गए| और उन्हें इसका मतलब भी समझाया गया। बच्चों से उनकी मुश्किलें जानकर उन्हें समझाया कि वह अपनी किसी भी समस्या के लिए चाइल्ड लाइन से मदद ले सकते हैं। जिला प्रोवेशन अधिकारी अनिल चंद द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया| सभी को चाइल्ड लाइन के उद्देश्यों की जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह, परामर्श दाता शिखर सक्सेना,थानाध्यक्ष दिनेश  गौतम, प्रधानाचार्य शिवम दीक्षित, चाइल्डलाइन इकाई निदेशक डॉ० जितेन्द्र चतुर्वेदी, प्रधान संजय सिंह, एआरपी योगेश दीक्षित, अजय शुक्ला आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments