फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जनपद फतेहगढ़ के प्रमुख गंगाघाट पांचालघाट फर्रूखाबाद, श्रृगीरामपुरघाट थाना कमालगंज, ढाईघाट थाना शमसाबाद पर पर वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन के आदेश जारी किये है|
एसपी नें कहा है कि लाखों की संख्या में स्थानीय एवं बाहरी जनपदों के श्रृद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान किया जायेगा। श्रृद्धालुओं की सुगमता एवं यातायात के सुचारू संचालन के दृष्टिगत विभिन्न सीमावर्ती जनपदों से आने वालें माल वाहनों के डायवर्जन के सम्बंध मे आदेश पारित किये है। आदेश 18 नवंबर 2021 से 19 नवंबर 2021 दोपहर दो बजे तक प्रभावी रहेगा|
पढ़े कहां-कहाँ का रूट होगा डायवर्जन
1.कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि कों गुरसहायगंज से छिवरामऊ के लियें डायवर्ट किया जायेगा।
2. छिवरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि कों थाना जहानगंज के सामने रोका जायेगा।
3. बेबर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेबर में एवं चैकी मदनपुर व रोहिला तिराहा के पास मोहम्मदाबाद में रोका जायेगा।
4. जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि कों बिराहिमपुर थाना अलीगंज वार्डर पर व कस्वा कायमगंज के वाहर पतौरा/वेरिया तिराहे पर रोका जायेगा।
5. जनपद शांहजहापुर बरेली से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि कों थाना अल्लागंज व हुल्लापुर जनपद शाहजंहापुर मे उपयुक्त स्थान पर रोका जायेगा।
6. जनपद हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को रूपापुर थाना पाली जनपद हरदोई में रोका जायेगा।