Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEराजमिस्त्री के घर का ताला तोड़कर चोरी

राजमिस्त्री के घर का ताला तोड़कर चोरी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया| जिसके बाद नें जाँच पड़ताल की| चोरी गये सामान का पता गृह स्वामी के आनें पर लगेगा|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी हिम्मत बहादुर खां निवासी मुरारी लाल शर्मा राज मिस्त्री का कार्य करते है| वह तीन दिन पूर्व राजस्थान एक विवाह समारोह में शामिल होनें पत्नी रेखा व बच्चों के साथ गये थे| बीती रात चोरों नें उनके मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरी की घटन को अंजाम दिया| पड़ोसी अरशद नें सुबह जानकारी होनें पर पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलनें पर बजरिया चौकी इंचार्ज पंकज सिंह ने पहुँच कर जाँच पड़ताल की| मुरारी लाल को फोन पर सूचना देंने के बाद पुलिस नें उनके आनें तक नया ताला डाल दिया| चोरी गये सामान का खुलासा मुरारी लाल के आनें पर हो सकेगा| चौकी इंचार्ज पंकज सिंह नें बताया कि जाँच की जा रही है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments