Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEडॉ० वीके गुप्ता के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर

डॉ० वीके गुप्ता के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बालिका के इलाज में लापरवाही से मौत होनें के मामले में मृतका के पिता की तरफ से अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के द्वारा न्यायालय में वाद दायर किया है|  न्यायालय नें मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि दी गयी है|
शहर के नीवाचुअत निवासी शिवम शर्मा पुत्र मोतीलाल शर्मा नें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में वाद दायर किया| जिसमे कोर्ट को बताया कि बीते 3 नवम्बर 2021 को लोहाई रोड  स्थित गंगा हास्पिटल में उसनें अपनी तीन माह की बेटी को आशी शर्मा को लेट्रिन व बुखार के इलाज के लिए भर्ती कराया था | डॉ० वीके गुप्ता नें बिना किसी चेकअप के उसकी बेटी को आईसीयूं में भर्ती कर लिया| जब चिकित्सक से बिना जांचों के भर्ती कर इलाज करनें की बात कही तो उन्होंने अभद्रता कर दी| दूसरे दिन डॉ० गुप्ता नें बेटी आशी को रिफर कर दिया| जब शिवम ने इलाज में लापरवाही की बात कही तो वह छल्ला गये उन्होंने गाली-गलौज और अभद्रता करके भर्ती के 12,500 रूपये जमा करा लिए और बेटी को रिफर कर दिया| बेटी को वह लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचा तो चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| सीजेएम नें मामले में पुलिस आख्या तलब की है| सुनवाई के लिए 18 नवंबर की तिथि तय की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments