Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद में पूर्व विदेश मंत्री के खिलाफ तहरीर, एफआईआर की मांग

फर्रुखाबाद में पूर्व विदेश मंत्री के खिलाफ तहरीर, एफआईआर की मांग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब, सनराइज ओवर अयोध्या पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है| लिहाजा अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करनें के लिए तहरीर देकर हिन्दू महासभा नें मुकदमा दर्ज करनें की मांग की है|
हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा नें शहर कोतवाल विनोद शुक्ला को कोतवाली जाकर कांग्रेस के पूर्व विदेश मंत्री व फर्रुखाबाद के पूर्व सांसद सलमान खुर्शीद के खिलाफ तहरीर दी| महासभा नें उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें की मांग की है| विमलेश मिश्रा नें कहा कि सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ में एक पूरा अध्याय देश में हिंदुत्व की बढ़ती विचारधारा के ऊपर लिखा है। ‘द सैफ्रान स्काई’ शीर्षक से लिखे इस अध्याय के पेज 113 पर उन्होंने हिंदुत्व की तुलना बोको हराम और आइएस जैसे आतंकी संगठनों से की है।   महासभा नें इसका विरोध कर पूर्व विदेश मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें की मांग की| इस दौरान जिलाध्यक्ष क्रांति पाण्डेय, सौरभ मिश्रा, अक्षय अरोरा, संतोष, भुवनेश्वर कुमार उर्फ भानु आदि रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments