फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विगत दिनों जिला जेल में हुए बबाल को लेकर सपा नें जुलूस निकाल कर धरना प्रदर्शन किया| सपा नें सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को ठोंको मुख्यमंत्री बताया| उन्होंने कहा की सीएम योगी की ठोकों नीति के चलते जिला जेल के बंदियों को ठोंका गया जिससे उनकी मौत हो गयी|
सपा युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में शहर के आवास विकास में जुलूस निकाल कर नारेबाजी की गयी| इसके बाद सभी पार्टी के नेता लोहिया प्रतिमा पर पंहुचे और मौन धरना देकर ज्ञापन सौंपा|
सयुस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नें कहा कि जिला जेल में निरुद्ध बंदी संदीप यादव पुत्र रनवीर की इलाज में घोर लापरवाही के चलते मौत हो गयी| इसके साथ ही राजेपुर के जैनापुर निवासी बंदी शिवम राठौर को जेल के भीतर गोली मार दी गयी| यह सरकार की ठोंको नीति को उजागर करता है| उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम योगी के अफसर बेलगाम अफसर कब किसे ठोंक दें पता नही| सपा नें मृतक बंदियों के परिजनों को न्याय और आर्थिक सहायता दी जाये|
बंदी की मौत की हो उच्च स्तारीय जाँच
सपा नें धरना प्रदर्शन के दौरान राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला को सौंपा| जिसमे मांग करते हुए सपा नें कहा कि जिला जेल हिंसा की उच्च स्तरीय जाँच और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की है|
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी, जिला महासचिव मंदीप यादव, शिव मूर्ति सिंह राना, नि. महानगर अध्यक्ष विजय यादव, सर्वेश अंबेडकर, राशिद जमाल सिद्दीकी, अरशद जमाल सिद्दीकी, डॉ० जितेन्द्र यादव, सुबोध यादव, तहसील सिद्दीकी, विवेक यादव, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी जितेन्द्र यादव, करन सिंह, महेंद्र सिंह कटिया, सरदार तोषित प्रीत, युनूस अंसारी, पुष्पेन्द्र यादव, उर्मिला राजपूत, रजत क्रांतीकारी,राघव दत्त मिश्रा, इलियास मंसूरी आदि रहे|