Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोल्ड से किसानों का एक सैकड़ा आलू पैकेट गायब

कोल्ड से किसानों का एक सैकड़ा आलू पैकेट गायब

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) आलू की बुआई का मौसम चल रहा है लिहाजा अब किसान कोल्ड से अपना आलू निकाल कर उसे बीज की जगह इस्तेमाल कर रहा है| लेकिन यहाँ जब किसान कोल्ड में आलू लेनें गया तो पता चला की उनका आलू की लापता है|
थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर के निकट स्थित एक कोल्ड से किसानों के आलू पैकेट अचानक  गायब हो गये| किसानों ने आरोप लगाया है कि कोल्ड में रहने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत से आलू के पैकेट गायब हो गए हैं|  ग्रामीण घंटों कोल्ड के भीतर  पैकेट तलाश करते रहे लेकिन पैकेट ना मिलने के कारण मायूस होकर लौट गये|कोल्ड से आधा दर्जन किसानों के लगभग एक सैकड़ा पैकेट  गायब हो गये|  थानाध्यक्ष दिनेश गौतम नें बताया कि अभी तक तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments