Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रैक्टर-ट्राली खड्ड में पलटी, तीन सगे भाई घायल

ट्रैक्टर-ट्राली खड्ड में पलटी, तीन सगे भाई घायल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ईंट उतार कर वापस लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली में तेज रफ्तार ट्रक नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे ट्रैक्टर-ट्राली पानी से लबालब खड्ड में पलट गयी| जिससे उसमे बैठे तीन सगे भाई घायल हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया |
बिहार प्रदेश के गया चहकम निवासी 19 वर्षीय पिंटू पुत्र महादेव अपने भाई 15 वर्षीय गुड्डू व 8 वर्षीय रोहित के साथ महरूपुर सहजू कमालगंज से ईंट भरकर राजेपुर क्षेत्र के उतारने गया था| वापस आने के दौरान चाचूपुर मोड़ पर फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक नें ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली सहित खड्ड में गिर गया| खड्ड में बाढ़ का पानी भरा होनें से उस पर पिंटू व उसके दोनों भाई भी पानी में जा गिरे| काफी समय के बाद पुलिस आदि की मदद से उसे बाहर निकाला| राजेपुर थाना पुलिस नें घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया| जिसमे पिंटू की सिर में गंभीर चोट लगनें से हालत गंभीर है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments