डीएम ने इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीनों का किया निरीक्षण

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधान सभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित गोदाम में रखीं इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीनों प्रथम स्तरीय परीक्षण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गुरुवार को जिलाधिकारी नें कि एफएलसी कार्य सावधानीपूर्वक पूरी तरह मानक के अनुरूप होना चाहिए। किसी भी अज्ञात व्यक्ति की स्ट्रांग रूम में एंट्री नहीं होनी चाहिए तथा एफएलसी कार्य के दौरान सीसीटीवी कैमरे किसी भी दशा में बंद नहीं होने चाहिए। अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति आदि रहे|
मतगणना स्थल व मतदेय स्थलों का लिया जायजा
डीएम संजय कुमार सिंह नें गुरुवार को सातनपुर मण्डी स्थित मतगणना स्थल व मतदेय स्थल जीआईसी फर्रूखाबाद,भारतीय पाठशाला,एनएकेपी डिग्री कॉलेज,बद्री विशाल डिग्री कॉलेज फर्रूखाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये|