फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को फतेहगढ़ के सिखलाई रेजीमेंट सेंटर के पुनर्मिलन समारोह और द्विवार्षिक समारोह में थल सेना अध्यक्ष के सम्मान में गार्ड आफ ऑनर का आयोजन किया गया थल सेना अध्यक्ष ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली कार्यक्रम में दो पूर्व थल सेनाध्यक्ष ओं सहित तमाम रेजीमेंट के अधिकारी भाग ले रहे हैं।
बुधवार को सिख लाइट रेजीमेंट सेंटर के पुनर्मिलन और द्विवार्षिक समारोह में भाग लेने आए थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने चटर्जी परेड मैदान पर गार्ड ऑफ ऑनर लिया| रेजीमेंट के बैंड ने देशभक्ति की धुन बजाकर जवानों की रगों में जोश का संचार किया| बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने आए थल सेना अध्यक्ष जनरल नरवणे रेजीमेंट के सभी कार्यक्रमों में भाग लेंगे वहीं देश के 24 में थल सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह और 30 सितंबर 1997 से वर्ष 2000 तक थल सेना का प्रतिनिधित्व करने वाले जर्नल वेद प्रकाश मलिक ने भी परेड की सलामी ले कर ब्रिगेडियर और डिप्टी कमांडेंट के कुशल नेतृत्व को सराहा| जनरल वेद प्रकाश मलिक के समय ही भारत ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान की सेना को दांतो चने चवा दिये थे| थलसेना अध्यक्ष जनरल नरवणे ने वर्ष 1980 में सेना में कमीशन प्राप्त किया है सिख लाइट की सातवीं बटालियन में शामिल होकर जनरल नरवणे ने श्रीलंका में शांति मिशन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| म्यामार दूतावास में बतौर आर्मी ट्रेनर उन्होंने 3 वर्ष तक कार्य किया| जम्मू कश्मीर में भी आतंकवाद के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के चलते उन्हें सेना मेडल विशिष्ट सेना मेडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है| सूत्रों की माने तो पुनर्मिलन समारोह में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देकर रेजीमेंट के उत्थान के लिए अधिकारियों से चर्चा होगी कार्यक्रम के दौरान ब्रिगेडियर हरवीर सिंह डिप्टी कमांडेंट कर्नल इंद्रजीत सिंह सहित तमाम सैन्य अधिकारी सूबेदार मेजर और जेसीओ शामिल रहे|