फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को यह पल उत्साह को समेटे थे जब शहर के पांचाल के गंगा घाट पर सुबह गंगा मशाल यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा का मुख्य उद्धेश्य गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता को बनाए रखना है|
दोपहर तकरीबन 11 बजे पंहुची गंगा मशाल यात्रा का मेजर एलएन जोशी के नेतृत्व में गंगा मशाल यात्रा बुधवार को पांचाल घाट आ गयी| मेजर एलएन जोशी ने बताया कि गंगा मशाल यात्रा का उद्देश्य जन सामान्य को गंगा की पवित्रता स्वच्छता और उसके महत्व के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि गंगा भारतीय धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक रूप से देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है, उसको पवित्र, स्वच्छ और उसको निर्मल बनाए रखना सभी भारतीयों का कर्तव्य है। विधायक नें सभी अतिथियों का स्वागत किया| कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल की टीम नें नमामि गंगे पर नुक्कड़ नाटक का मंच किया| एनसीसी के कैडिट नें कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी| मेला रामनगरिया व्यवस्थापक संदीप दीक्षित, नमामि गंगे संयोजक रवि मिश्रा, डीएफओ पीके उपध्य्याय, आचार्य प्रदीप शुक्ल नें गंगा आरती की| गंगा विचार मंच के संयोजक भूपेन्द्र सिंह, गंगा स्वच्छता समिति के संयोजक आदित्य दीक्षित, व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ आदि भी रहे| आधिकारियों नें गंगा मशाल यात्रा से किनारा कर लिया|