फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा अब मंडलों की मजबूती पर खासा ध्यान दे रही है। यही वजह है कि मंडल की बैठकों में पार्टी की नीतियों पर मंथन चल रहा है। कार्यकर्ताओं को पार्टी की योजनाओं का प्रचार करने की सलाह दी जा रही है। मंगलवार को आयोजित बीजेपी के अमृतपुर मंडल की बैठक में शक्ति केन्द्र संयोजकों और शक्तिकेन्द्र प्रभारियों में ऊर्जा भरने का कार्य किया गया|
अमृतपुर मंडल की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे नमामि गंगे कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सह-संयोजक व मंडल प्रभारी धीरेन्द्र वर्मा ने आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर संगठन की रणनीति से पदाधिकारियों को अवगत कराया| उन्होंने शक्ति केन्द्र संयोजकों और शक्ति केन्द्र प्रभारियों को पार्टी के आगामी कार्यक्रम और अभियानों के लिए तैयार रहने की नसीहत दी| इसके साथ ही नयी सदस्यता और नये मतदाता बनाने की रणनीति तैयार की| प्रभारी नें कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जिन योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है, वे सीधे तौर पर जनमानस से जुड़ी हैं। कोरोना संक्रमण काल में गरीब परिवारों के सामने भोजन का संकट न हो, इसके लिए शासन द्वारा प्रशासन की मदद से भोजन के पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाएं। अब, हम सभी को पूर्ण मनोयोग से उपलब्धियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटना होगा। घर-घर जाकर लोगों को समझाना होगा। बैठक में मंड़ल अध्यक्ष अनुराग सिंह, नीरज अवस्थी, विभवेष सिंह, आलोक वाजपेयी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अमित कुमार, रमाकांत, राहुल राठौर आदि रहे|
मंडलों की मजबूती पर पूरा जोर दे रही बीजेपी
RELATED ARTICLES