फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक सम्बन्धित समस्याओ को लेकर बैठक आयोजित बैठक में पीसीएफ जिला प्रबन्धक के गायब होनें पर डीएम की निगाहे तल्ख हो गयी| उन्होंने जिला प्रबन्धक के खिलाफ पत्राचार करनें के निर्देश दिये|
डीएम ने सहायक आयुक्त व सहायक निबन्धक सहकारी समितियाँ फर्रुखाबाद को उर्वरक की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार कराने के निर्देश दिये| उर्वरक प्रदायकर्ता कम्पनी प्रतिनिधियों एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं को किसी प्रकार की कालाबाजारी एवं टैगिंग न किये जाने के निर्देश दिये| इसके साथ ही यदि कोई विक्रेता जमाखोरी, कालाबाजारी अथवा टैगिंग करता पाया जाये तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। किसानों में आलू, गेहूँ की बुवाई हेतु क्षेत्र विशेष की मॉग को ध्यान में रखते हुए समितियों एवं निजी दुकानों पर डीएपी एवं एनपीके नियमित रूप से उपलब्ध कराने समितियों एवं दुकानों को नियमित रूप से खोले जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही जिला प्रबन्धक पीसीएफ बैठक में अनुपस्थित मिले जिस पर डीएम नें कड़ी नाराजगी व्यक्त की इसके साथ ही उनके विरूद्ध पत्राचार किये जाने के निर्देश दिये| जिला प्रबन्धक पीसीएफ द्वारा समितियों पर उर्वरक का प्रेषण समय से न करने के सम्बन्ध में भी डीएम ने नाराजगी जाहिर की| सीडीओ एम अरुन्मोली आदि अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी डॉ० राकेश कुमार सिंह आदि रहे |