Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला जेल प्रकरण में अब सियासत हुई तेज, दोषियों को जेल भेजनें...

जिला जेल प्रकरण में अब सियासत हुई तेज, दोषियों को जेल भेजनें की मांग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला जेल के खूनी संघर्ष के पहले और बाद हुई दो बंदियों की मौत के मामले में राजनैतिक रंग लेना शुरू कर दिया है| राजनैतिक और सामाजिक संगठनों नें अपनी अपनी मांगे रखी है|
सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी ने कहा कि जेल प्रकरण शासन और प्रशासन की कमजोरी है| जेल में कैदी की हालत खराब है| जब मरीज बीमार होता है उनका कोई इलाज नही होता यही कारण जब मरने की कंगार पर आ जाता है तब उसे रिफर किया जाता है| कैदी शिवम की मौत पर जाँच होनी चाहिए| जिला प्रशासन अपनी कमजोरी को छिपा रहा है| बंदियों की भोजन की व्यवस्थाअच्छी नही है| जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये|
करणी सेना नें की बंदी को मुआबजा देनें की मांग
जिला जेल में गोली से मारे गये बंदी शिवम राठौर के समर्थन में करणी सेना आ गयी है| जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर के नेतृत्व में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पंहुचे और सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को सौंपा| जिसमे कहा की जेलर द्वारा निरुद्ध कैदियों पर फायरिंग करायी गयी है| मौत से पूर्व बंदी शिवम नें जेलर और डिप्टी जेलर पर गोली मारनें के आरोप लगाये थे| करणी सेना नें सीएम के परिजनो को 10 लाख रूपये की आर्थिक मदद करनें की मांग की| धीरेन्द्र राठौर, प्रदीप राठौर, सत्यभान, सूरज भान, अभय ठाकुर, आशीष तोमर आदि रहे|
प्रसपा नें की दोषियों को जेल भेजनें की मांग
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विमल यादव नें भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को सौंपा| जिसमे मांग करते हुए बंदी शिवम के गोली मारकर हत्या करनें वालों के खिलाफ जेल भेजनें की मांग की गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments