Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजेल डीजी बोले बंदी की गोली से हुई मौत, कमेटी करेगी जाँच,...

जेल डीजी बोले बंदी की गोली से हुई मौत, कमेटी करेगी जाँच, बच नही पायेंगे दोषी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जिला जेल बबाल की जाँच को पंहुचे डीजी नें कहा कि कैदी की मौत गोली लगनें से हुई है| लिहाजा जाँच के लिए कमेटी का गठन किया गया है| कमेटी जाँच रिपोर्ट देगी| जाँच रिपोर्ट आते ही जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|
महानिदेशक (डीजी) जेल आनंद कुमार ने जाँच के दौरान जेल से बाहर निकलते हुए कहा कि अभी जाँच की जा रही है| जेल के भीतर गोली और तमंचा कैसे पंहुचा और किसने बंदी के गोली मारी इसके लिए तीन अधिकारियों की कमेटी का गठन जेल प्रशासन का किया गया है| लिहाजा दो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी| सूत्रों की मानें तो जेलर,डिप्टी जेलर व तकरीबन आधा दर्जन बंदी रक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की तलवार लटक गयी है| सूत्रों की मानें तो घटना का जेल के भीतर सीन भी क्रियेट किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments