Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEजिला जेल बबाल में मृतक बंदी शिवम सहित 27 पर एफआईआर

जिला जेल बबाल में मृतक बंदी शिवम सहित 27 पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन हुए जिला जेल में बबाल और तोड़फोड़ के मामले में जिला जिला जेल के जेलर नें कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को तहरीर दी| जिसमे मृतक बंदी शिवम सहित 27 बंदियों को नामजद किया गया है|
जेलर अखिलेश कुमार नें तहरीर में कहा है कि बीते रविवार को सुबह लगभग 8 बजे उनके साथ ही डिप्टी जेलर शैलेष कुमार सिंह सोनकर जिला कारागार फतेहगढ़ के चक्र कार्यालय पर  बैठे थे| मरीज सन्दीप यादव पुत्र रनवीर सिंह निवासी बिराहिमपुर थाना मेरापुर की सैफई में इलाज के आभाव में मौत की अफवाह फैलाकर बंदियों ने आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी| जब माना किया तो एक दम से उत्तोजित होकर जान से मारने की नियत से गाली गलौच करते हुये अपने-अपने हाथों में सरिया व ईटों, के टुकडें धारदार चम्मच लेकर हम दोनो एवं डूयटी पर लगे बन्दी रक्षको पर यह कहते हुये कि जान से मारो कोई बचने न पाये और जान से मारने की नियत से दौड़ा लिया मार पीट की तथा मेरा सरकारी नम्बर-9454418254 वाला मोबाइल फोन छीन लिया। सीसीटीवी कैमरे चक्र कार्यालय, आरों प्लान्ट, ट्राली, कुर्सी मेजें व बैरक-1 की संवेदनशील कोठरी की गेट ध्वस्त कर दिया आरों प्लान्ट में लगी बैटरियों में आग लगा दी, जिसमें बड़ा धमाका हुआ व अन्य सम्पतियों का लाखों रूपये का भारी नुकसान कर दिया है। आपसी गुट बाजी के कारण बन्दियों के गुटों के बीच मार-पीट हुई तथा बैरक नं0-2 में एक बन्दी गम्भीर रूप से घायल हुआ तथा जिसके पेट में गम्भीर चोटें आई है।
इन बंदियों पर हुआ मुकदमा
1. रघुनन्दन उर्फ पप्पू पुत्र सतेन्द्र निवासी चन्दन थाना नवाबगंज, 2. कन्हैया पुत्र राम किशन निवासी कुटरा थाना को० फतेहगढ़, 3. दीपक बाथम पुत्र रामकिशोर निवासी कुटरा थाना को० फतेहगढ़, 4 दिलीप पुत्र राधाकृष्ण निवासी लालगेट फर्रुखाबाद, 5. श्यामपाल पुत्र देवसिंह निवासी इसेपुर थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद, 6 रिषी मिश्रा पुत्र किशनचन्द्र मिश्रा निवासी दहेली थाना सिडपुरा जिला कासगंज, 7. सुग्रीव पुत्र वालिस्टर निवासी जगन्नाथपुर थाना कमालगंज, 8. राहुल यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी नगला मसेनी फर्रुखाबाद जिला फर्रुखाबाद 9. दलवीर पुत्र रामचरन निवासी कादरदादपुर सराय थाना कम्पिल 10. धर्मेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी हकीकतपुर थाना कम्पिल, 11. राजीव कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी महरूपुर थाना को० फतेहगढ़, 12 प्रदुम्मन पुत्र मचल सिंह निवासी नदौरा थाना मेरापुर फर्रुखाबाद 13. गुड्डू पुत्र असगर निवासी इसमाईलपुर पखियाखेडा थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर, 14, अनूप गौर पुत्र रामवीर सिंह निवासी विनावर बदायूँ, 15 अर्पित गुप्ता पुत्र अश्वनी गुप्ता निवासी बजरिया हरलाल फर्रुखाबाद, 16. मनोज शाक्य पुत्र श्रीकृष्ण शाक्य निवासी सारदार खां थाना मऊदरवाजा, 17. प्रशान्त दीक्षित पुत्र हृदेश दीक्षित निवासी वमरूलिया थाना नवाबगंज , 18. आसिफ उर्फ पडडा पुत्र मुजीफ खां निवासी बंगसपुर कोहना फर्रुखाबाद 19. संजीव पुत्र विश्राम सिंह निवासी हुसैनपुर तराई थाना शमसाबाद फर्रुखाबाद, 20. शिवम उर्फ लल्लू पुत्र मुन्ना उर्फ जितेन्द्र निवासी अंगूरीबाग पुलिया थाना फर्रुखाबाद, 21. विक्की उर्फ बुटी पुत्र विनोद निवासी सातनपुर पट्टी फर्रुखाबाद, 22 शिवम् उर्फ छुआरा पुत्र भईयालाल निवासी हैवतपुर गढ़िया मऊदरवाजा,23. सतीश पुत्र मदनलाल निवासी पसंनिगपुर मोहम्मदाबाद, 24. गौरव पुत्र रघुवीर निवासी मिलकिया पहाडपुर नवाबगंज 25. सनी पुत्र महेश निवासी मारवाडी, 26. सतेन्द्र पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नगला मोती कायमगंज, 27 कृपाल उर्फ फक्कड़ पुत्र वीरसहाय निवासी राजपुरा थाना दातागंज जिला बदायूँ को नामजद कर अज्ञात बंदियों पर एफआईआर दर्ज की| 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments