Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEआधी रात में हुआ पोस्टमार्टम, गोली लगनें से हुई थी बंदी शिवम...

आधी रात में हुआ पोस्टमार्टम, गोली लगनें से हुई थी बंदी शिवम की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला जेल में बीते दिन हुए बबाल में नया मोड़ आ गया है| बबाल के दौरान जेलर और डिप्टी जेलर पर गोली मारनें का आरोप लगानें वाले बंदी शिवम की मौत के बाद पुलिस नें आधी रात में शव का पोस्टमार्टम कराया| पोस्टमार्टम में उसके पेट से गोली बरामद हुई है| गोली कितने बोर की है यह खुलासा अभी नही हो सका है|
बीती रात पहले लोहिया अस्पताल में थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जैनापुर निवासी शिवम पुत्र मुन्ना राठौर का शव लेकर पुलिस पंहुची और मृतक का एक्सरे कराया| लोहिया में पुलिस नें लगभग चार घंटे का समय लगाया| इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया| आधी रात को तीन चिकित्सकों डॉ० शिवप्रकाश, डॉ० अनुराग वर्मा व डॉ० योगेन्द्र सिंह के पैनल ने मृतक बंदी शिवम के शव का पोस्टमार्टम किया| सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम में मृतक के पेट में गोली मिली है| गोली कितने बोर की है यह अभी पता नही चल सका है| बंदी के पेट में गोली मिलने से यह साबित हो गया कि अधिकारी लगातार पूरे मामले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे थे| पुलिस अधिकारी जेल में गोली ना चलने की बात लगातार मीडिया को बता रहे थे| लेकिन पोस्टमार्टम नें पूरे मामले से पर्दा हटा दिया|
कमिश्नर बोले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनें पर होगी कार्यवाही
डॉ० राज शेखर बीते रविवार देर शाम जिला जेल फतेहगढ़ में कानपुर रेंज के आईजी प्रशांत कुमार के साथ पंहुचे| उन्होंने जेल डीआईजी वीपी त्रिपाठी, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा के साथ जेल के भीतर तकरीबन 5 घंटे तक पड़ताल की| तकरीबन एक बजे वह जेल के बाहर आये| उन्होंने मौके पर मौजूद जेएनआई टीम को बताया कि शासन को समय-समय पर पूरे मामले से अवगत कराया जा रहा है| वरिष्ठ अधिकारी जेल में मौके पर हैं| एक बंदी की मौत हुई है| उसकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व जाँच रिपोर्ट आनें पर अवश्यक कार्यवाही की जायेगी|
राजेपुर संवाददाता: मृतक बंदी शिवम के पोस्टमार्टम होनें के बाद भारी संख्या में पुलिस बल उसके शव को लेकर जैनापुर स्थित उसके घर आ गया | उसका गाँव छाबनी में तब्दील कर दिया गया| पहले परिजनों नें शव का जलप्रवाह करनें को कहा लेकिन बाद में परिजन नें उसका दाहसंस्कार करनें की बात कह दी| फिलहाल अभी भारी पुलिस बल शिवम के शव के साथ उसके घर पर मौजूद है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments