Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEतलाशी के दौरान जिला जेल के भीतर से तमंचा भी बरामद

तलाशी के दौरान जिला जेल के भीतर से तमंचा भी बरामद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला जेल में आखिर बड़ी चूक सामने आ गयी| पुलिस और जिला प्रशासन नें तलाशी के दौरान जेल के भीतर से तमंचा बरामद कर लिया| जिससे जेल की सुरक्षा में बड़ी सेंध है|
रविवार को पूरे दिन चले विवाद के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी डीएम-एसपी दिन भर डटे रहे| शाम को डीआईजी वीपी त्रिपाठी भी जिला जेल पंहुच गये| उन्होंने अपनी पड़ताल की| पुलिस नें तलाशी के दौरान जेल ले भीतर से तमंचा बरामद किया है| जो बड़ा सबाल खड़ा करता है| जेल के मुख्य द्वार से लेकर भीतर तक कई चरणों में सुरक्षा रहती है| तलाशी भी ली जाती है| उसके बाद भी जेल के भीतर तमंचा कैसे पंहुच गया इसका जबाब अभी जेल प्रशासन को देना बांकी है| शाम को मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 8-10 बंदी घायल हुए जिन्हें जेल में ही भर्ती किया गया है|  पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि तलाशी में एक तमंचा बरामद हुआ है| जाँच की जा रही है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments