Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर से निकला साइकिल सबार युवक गायब

घर से निकला साइकिल सबार युवक गायब

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते दिन युवक घर से खेतों की तरफ जानें की कहकर कही गायब हो गया| परिजनों नें उसकी तलाश की| उसकी साइकिल रविवार को रामगंगा के किनारे पड़ी मिली|
थाना क्षेत्र के डबरी निवासी महेश पाल ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा की उसका 20 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार खेतों की तरफ जाने की कहकर बीते दिन शाम 3 बजे साइकिल लेकर निकला था, लेकिन घर नही पंहुचा| उसकी तलाश करनें पर रामगंगा के किनारे उसकी साइकिल पड़ी मिली और उसकी चप्पल रामगंगा के किनारे रखी मिली| तहरीर मिलने पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की लेकिन मुकेश का पता नही चला|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments