Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें में छात्र की मौत, सैनिक गंभीर

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें में छात्र की मौत, सैनिक गंभीर

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) ट्राली में फावड़े से घूरा साफ कर रहा युवक झूलती हुई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया| इसके साथ ही युवक का चाचा सैनिक भी घायल हो गया| दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी| जबकि सैनिक को रेफर कर दिया गया|
थाना कमालगंज के ग्राम सिधौली निवासी 18 वर्षीय प्रबल प्रताप अपने चाचा पुष्पेंद्र उर्फ लल्ला के साथ साथ खेत में घूरा डालने गए थे। पुष्पेन्द्र सेना में नौकरी करता है| लिहाजा वह 25 दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर आया था| खेत में घूरा डालने के पश्चात प्रबल फावड़े से ट्राली का घूरा साफ कर रहा था| लिहाजा सैनिक पुष्पेंद्र फावड़े से ट्राली साफ करने के दौरान लटकती हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया| उसे करंट लगनें की जानकारी पर चालक की सीट पर बैठा प्रबल अपने चाचा को बचाने के चलते ट्राली पर आ गया| जिससे उसे भी करंट लग गया| दोनों चाचा-भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया| जहाँ उपचार के दौरान प्रबल की मौत हो गयी| जबकि सैनिक पुष्पेन्द्र को लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments