Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबहनों नें बसों में तय किया मुसीबत का सफर

बहनों नें बसों में तय किया मुसीबत का सफर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भैया दूज पर सड़क पर यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा। बसों से लेकर प्राइवेट वाहनों पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। प्राइवेट टैक्सी संचालकों से लेकर डग्गेमार वाहन चालकों ने त्योहार को खूब भुनाया। रोडबेज में भीड़ अधिक होंने से बहनों को यात्रा करनें में काफी तकलीफ हुई|
शहर के लाल दरवाजे स्थित रोडबेज बस अड्डे पर सुबह से ही भैया दूज को लेकर बहनों का पंहुचना शूरू हो गया| पूरे दिन बहनों का रोड़बेज से आना-जाना चलता रहा| भैया दूज पर यातायात साधनों पर यात्रियों की भीड़ भारी पड़ती है। इसके बावजूद रोडवेज की ओर से त्योहार पर कोई विशेष इंतजाम नहीं किए गए। शनिवार को सुबह से ही बसों में जबरदस्त भीड़ रही। रोड़बेज बसों में यात्री भूसे की तरह भरे हुए थे। बस में घुसने के लिए यात्रियों को मारामारी का सामना करना पड़ा। कई लोग इमरजेंसी खिड़की से ही बस में घुसे। दिन भर बस अड्डा यात्रियों से खचाखच रहा।   महिलाओं व बच्चों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ा।
टैक्सी चालकों की चांदी
भैया दूज पर प्राइवेट टैक्सी चालकों की चांदी रही।  बसों की भीड़ से बचने के लिए लोगों ने प्राइवेट टैक्सियों का भी सहारा लिया। टैक्सी संचालकों ने पर्व पर मनमाफिक किराए पर टैक्सियां दीं। मजबूरन लोगों ने ऊंचे रेट पर टैक्सी बुक की। इधर डग्गेमार वाहनों की भी बल्ले-बल्ले रही। लाल दरवाजे पर डग्गेमार वाहन चालकों ने जमकर सवारियां भरीं। आठ सवारियों की जगह पर बीस-बीस सवारियां लादी गईं।
पुलिस रही अलर्ट
त्योहार पर भीड़-भाड़ के चलते रेलवे व सिविल पुलिस अलर्ट रही। स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ ने नियमित गश्त लगाई, साथ ही यात्रियों पर नजर भी रखी। ट्रेन के आते ही बोगियों के गेट पर सिपाही तैनात रहे, जिससे उतरते-चढ़ते समय किसी तरह का विवाद उत्पन्न न हो। इधर सड़क पर सिविल पुलिस भी अलर्ट रही। जगह-जगह सड़क पर पुलिस की मौजूदगी नजर आयी|
वर्कशाप के पेट्रोल पम्प में खराबी आनें से बसों का संचालन हुआ बाधित
रोडबेज की फतेहगढ़ स्थित वर्कशॉप स्थित पेट्रोल पम्प में तकनीकी खराबी आनें से वह बंद हो गया| कई घंटे चालू ना होनें से फर्रुखाबाद डिपो की कई बसों का संचालन बाधित हुआ| जिसके बाद तकनीकी खराबी दुरस्त होनें पर उसे चालू किया गया| पता चला की पम्प की बैट्री डाउन हो गयी थी|  रोडबेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बीएस यादव नें जेएनआई को बताया की पेट्रोल पम्प में तकनीकी खराबी आ गयी थी| उसे कुछ देर में दुरस्त कर लिया गया| बसों का संचालन बाधित नही हुआ| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments