Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeLUCKNOWयूपी में पेट्रोल 94.94 और डीजल 86.89 रुपये प्रति लीटर

यूपी में पेट्रोल 94.94 और डीजल 86.89 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ: केन्द्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने देर रात वैट घटाकर प्रदेश के लोगों को दीपों के पर्व की पूर्व संध्या पर बम्पर तोहफा दिया। केनद्र की नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के इस बड़े कदम से उत्तर प्रदेश में पेट्रोल व डीजल के दाम में 12-12 रुपये की कमी आ गई है। प्रदेश में नई दरें आज यानी गुरुवार के लागू हो गई हैं।
उत्तर प्रदेश में आज यानी गुरुवार से अब पेट्रोल 94.94 रुपये और डीजल 86.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। देश तथा प्रदेश में महंगाई के बढ़ते दबाव के बीच नरेन्द्र मोदी तथा योगी आदित्यनाथ सरकार ने लोगों को दीपावली का उपहार दिया है। बुधवार देर शाम केन्द्र सरकार के पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क में कटौती के एलान के कुछ घंटे बाद ही राज्य सरकार ने भी वैट घटाने की घोषणा कर दी। एक्साइज ड्यूटी और वैट घटाने से राज्य में अब पेट्रोल और डीजल 12-12 रुपये लीटर सस्ता हो गया। बुधवार की दरों से एक्साइड ड्यटी और वैट के कम होने पर गुरुवार से पेट्रोल जहां लगभग 94.94 रुपये लीटर वहीं डीजल 86.89 रुपये लीटर मिल रहा है।
वैश्विक स्तर पर महंगे होते कच्चे तेल के कारण घरेलू स्तर पर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को राज्य में पेट्रोल 106.94 रुपये और डीजल 98.89 रुपये लीटर तक बिका। इसके कारण इन दिनों महंगाई का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को ज्यादा से ज्यादा राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल को 12-12 रुपये प्रति लीटर सस्ता करने का निर्णय किया है। पेट्रोल के साथ डीजल के सस्ता होने से माल भाड़ा घटने पर वस्तुओं की महंगाई भी कम होगी। रोजमर्रा की जरूरत वाले सामानों के दामों में कमी आएगी। रबी सीजन में किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी। पेट्रोल-डीजल की मौजूदा कीमतों में 12-12 रुपये लीटर की कमी करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में की गई कटौती के साथ ही वैट की दरों को घटाया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में पेट्रोल पर जहां 26.80 प्रतिशत वैट है, वहीं डीजल पर 17.48 प्रतिशत वैट रहा है।
महंगाई का विधानसभा चुनाव पर असर देख उदार हो गई सरकार
कुछ ही माह बाद राज्य में विधान सभा के आम चुनाव होने वाले हैं, इसी कारण महंगाई से परेशान जनता के साथ खड़े विपक्षी दल भी लगातार सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क घटाने का अहम निर्णय करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए राज्य में वैट घटाने की घोषणा भी देर रात कर दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments