बाइक सबार टप्पेबाज नें वृद्ध की जेब काट साफ की नकदी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) पुलिस दिन भर सड़को पर कदम ताल करती रही लेकिन पुलिस के साथ ही अपराधी भी पक्की सड़क से नीचे नही उतरे| वल्कि गरीब की दीवाली फीकी कर उसे हजारों का चूना लगाकर उसे जरुर सड़क किनारे उतार कर फरार हो गये| पीड़ित नें थाने में तहरीर दी|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के सख्त निर्देश थे कि त्योहार के चलते पुलिस मुस्तैदी रहे| पुलिस सड़कों पर निकलने वाले संदिग्धों पर नजर रखे और उनकी तलाशी ले| दिन भर पुलिस सडकों पर कदमताल करती रही|  वहीं दीपावली के त्योहार को मनाने के लिए थाना क्षेत्र के ग्राम अंबेडकर नगर निवासी वृद्ध राम सिंह नें अपनी बकरी लाकर बकरी मंडी में 12 हजार में बिक्री की| जिसका रुपया उन्होंने अपनी कुर्ते के भीतर जेंब में रख लिया| पीड़ित रामसिंह नें बताया कि बकरी मंडी से वह जैसे ही अपने घर के लिए निकले उनको एक बाइक सबार मिल गया| उसने उन्हें बैठा लिया| कुछ दूर चलने के बाद बाइक सबार थाने के कुछ दूर ही उन्हें सड़क किनारे उतार कर रफूचक्कर हो गया| बाइक से उतरते ही उन्हें अपनी जेब कटने का अहसास हुआ| उन्होंने थाने में तहरीर दी|