Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से युवक की मौत, परिजनों नें...

हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से युवक की मौत, परिजनों नें लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) दीपावाली का त्योहार बनाने अपने गाँव आये युवक के ऊपर काल बनकर हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया| जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों नें सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया| एसडीएम के भरोसे पर जाम खोला गया|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के चिलसरा निवासी 21 वर्षीय युवक उमेश पुत्र रामआसरे दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था| आज मंगलवार को ही सुबह दीपावली के त्योहार पर आया| दोपहर वह खेतों में शौंच करनें के लिए गया था| उसी दौरान धान के खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उमेश के ऊपर गिर गया| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया| परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और आलाधिकारियों को बुलानें की मांग की| तकरीबन 2 घंटे परिजन जाम लगाए रहे। सूचना पर पहुंचे एसडीएम कायमगंज गौरव शुक्ला ने परिजनों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। एसडीएम गौरव शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत युवक के परिजनों को मदद दिलवाई जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments