Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रैक्टर की टक्कर से टैम्पों सबार युवक की मौत, पत्नी गंभीर

ट्रैक्टर की टक्कर से टैम्पों सबार युवक की मौत, पत्नी गंभीर

फर्रुखाबाद:(नगर/राजेपुर संवाददाता) तेज रफ्तार ट्रैक्टर सबार नें सोमवार देर शाम टैम्पों में जोरदार टक्कर मार दी| जिसमे टैम्पों में बैठे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया| लोहिया अस्पताल में एक को मृत घोषित कर दिया गया|
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के अल्लागंज गौंटिया निवासी 40 वर्षीय रामसागर पुत्र रामचरण अपनी ससुराल दिल्ली जा रहा था| वह गाँव के ही टैम्पो चालक गुड्डू के टैम्पों पर अपनी पत्नी दुर्गा देवी, 37 वर्षीय भतीजे तेजपाल पुत्र खानेश्वर आदि के साथ फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के लिए निकला| तभी राजेपुर क्षेत्र के जमापुर मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टैम्पों में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गये| मौके पर थानाध्यक्ष दिनेश गौतम पंहुचे| उसी दौरान उधर से गुजर रही उपजिलाधिकारी प्रीती तिवारी भी उधर से गुजर रहीं थी| उन्होंने सभी को डीसीएम में लादकर लोहिया अस्पताल पंहुचवाया| इसके साथ ही अपने सामने ही उपचार कराया| परीक्षण के बाद ईएमओ डॉ0 आरिफ अली नें तेजपाल को मृत घोषित कर दिया|
जबकी अन्य को भर्ती किया गया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments