Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपांच चौकी इंचार्ज सहित 14 दरोगाओं की तैनाती में फेरबदल

पांच चौकी इंचार्ज सहित 14 दरोगाओं की तैनाती में फेरबदल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बीती देर रात पांच चौकी इंचार्ज सहित 14 दारोगाओं की तैनाती में बड़ा फेर बदल किया है| चर्चित आवास विकास चौकी पर जगदीश भाटी की तैनाती की गयी है|
एसपी नें विगत दिनों संकिसा में हुई बबाल के बाद संकिसा चौकी इंचार्ज श्याम बाबू को हटा दिया है| उन्हें थाना कंपिल भेजा गया है| पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत हरिओम शर्मा को वीआईपी सेल में तैंनाती की गयी है| वहीं दारोगा सुरेश सिंह को संकिसा का चौकी इंचार्ज बनाया गया है| मेरापुर की अचरा चौकी इंचार्ज हरीओम प्रकाश त्रिपाठी को थाना मऊदरवाजा का एसएसआई बनाया गया है| थाना कमालगंज से दारोगा अमित शर्मा को एसएसआई कमालगंज बनाया है| अमृतपुर चौकी इंचार्ज अभय प्रताप को थाना कायमगंज भेजा गया है| मोहम्मदाबाद कोतवाली से शादाब खान को थाना फर्रुखाबाद में तैनाती दी गयी है| थाना नवाबगंज से दारोगा शंकरानंद को मेरापुर की अचरा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| कंपिल की सिवारा चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार को पुलिस अधीक्षक पीआरओ बनाया गया है| थाना मऊदरवाजा से दारोगा सद्दाम खान को कोतवाली मोहम्मदाबाद भेजा गया है| कोतवाली फतेहगढ़ से दारोगा संदीप कुमार को कंपिल की सिवारा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| वहीं फतेहगढ़ से दारोगा सुनील कुमार को अमृतपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है| विगत दिनों मेरापुर के एक युवक का अपहरण और फिरौती मांगनें के मामले में चौकी इंचार्ज विशेष कुमार को हटाया गया था| तब से चौकी खाली चल रही थी लिहाजा पुलिस अधीक्षक नें मोहम्मदाबाद कोतवाली में तैनात दारोगा जगदीश भाटी को आवास विकास चौकी इंचार्ज बनाया गया है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments