रेलवे स्‍टेशन व बस स्‍टैड पर चला चेकिंग अभियान

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दीपावली व छठ को देखते हुए रविवार को पुलिस नें स्थानीय स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल, जीआरपी ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया। संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की तलाशी ली गयी। इसके साथ ही यात्रियों को जागरूक भी किया गया।
शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला के नेतृत्व में  डॉग स्क्वायड टीम के हेंडलर विपिन कुमार आदि पुलिस बल नें रोड़बेज बस अड्डा लाल दरवाजा व फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया| पुलिस और जीआरपी नें तलाशी के दौरान कहा कि अगर उन्हें स्टेशन या बस अड्डे पर कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देती है तो उसकी जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दी। अगर कोई लावारिस बैग या सामान दिखाई देता है तो उसको न छूएं, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचित कर दे ताकि समय रहते किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, क्योंकि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह भी पुलिस को सहयोग करें। कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय आदि रहे|