Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकार सबारों नें सबारी से की 7 हजार की टप्पेबाजी

कार सबारों नें सबारी से की 7 हजार की टप्पेबाजी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कार सबारों नें सबारी के झोले में 7 हजार की टप्पेबाजी कर ली| पीड़ित नें पुलिस को शिकायत की| पुलिस जाँच कर रही है|
पड़ोसी जनपद हरदोई लोनार करनपुर निवासी उमेश सिंह पुत्र हरीहर सिंह गुडगाँव की एक टीवी फैक्ट्री में कार्य करता है| उमेश नें बताया वह दीवावली पर अपने घर जा रहा था| सुबह बस अड्डे पर उतरनें के बाद हरदोई जानें के लिए खड़ा था उसी दौरान एक सफेद रंग की कार आयी और उसने उसे बैठा लिया| इसके बाद उसे शहर कोतवाली के चाँदपुर गाँव के सामने उमेश सिंह को उतार कर कोई दूसरा बैग थमा कर फरार हो गये| उमेश नें चौकी कादरी गेट पर सूचना दी| पुलिस जाँच कर रही है|  चौकी इंचार्ज राजेश राय नें बताया कि जाँच की जा रही है| घटना संदिग्ध लग रही है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments