शिकायत का निस्तारण ना करनें में सचिव व लेखपाल सस्पेंड

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर संवाददाता) शनिवार को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा व जिले की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया| पट्टे पर अबैध कब्जे की शिकायत मिलने के बड़ा भी कोई कार्यवाही ना करनें में नोडल अधिकारीसचिव और लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करनें के निर्देश दिये|
उन्होंने ग्राम अलादादपुर भटोली क निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना| ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में विगत वर्षों में कई बार कटान हुआ है, परंतु सभी प्रभावित परिवारों को अभी तक आवास, शौचालय,पेंशन आदि का लाभ नहीं दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा पट्टे पर अवैध कब्जे की शिकायत भी की गयी । बताया गया कि विगत समय पूर्व कई बार कब्जे की शिकायत के संबंध में प्रार्थना पत्र दे चुके है परन्तु अभी तक हमारी नाप नही की गई। शिकायतों को सुनकर नोडल अधिकारी ने पूर्व में तैनात ग्राम सचिव देव शर्मा एवं पूर्व में तैनात लेखपाल मोहित गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये| उन्होंने डीएम संजय कुमार सिंह को निर्देश दिये की गाँव में टीम लगाकर गुणवत्तापूर्ण आवास, शौचालय एवं पेंशन के पात्र लाभार्थियों की सर्वे कराकर उन्हें  योजनाओं का 100 प्रतिशत लाभ दे| उन्होंने कहा कि जब तक बाढ़ रहे तब तक कम्पोजिट विद्यालय का पम्पसेट से पानी निकलवाकर आशियाना बनाया जाये एवं बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएं।
वीडियो गगनदीप से जानकारी ली गई कि बाढ़ क्षेत्र के गांवों में आवास क्यों नहीं आवंटन किये गए| वीडियो कुछ नहीं बता सके| मनरेगा की जानकारी ली गई जिसमें 154 मजदूर पंजीकृत किए गए थे प्रधान द्वारा बताया गया है कि इस में 43 मजदूर काम करते पाए गए लेकिन भुगतान 154 व्यक्तियों का किया गया| जिसकी जांच जिलाधिकारी को सौंपी गयी| क्षेत्राधिकारी अजेय शर्मा को भी फटकार लगायी उन्होंने कहा की आपने बाढ़ पीड़ितों से कितनी बार भेट की जिस पर सीओ शर्मा ने मना कर दिया कि मैं एक बार भी क्षेत्र में नहीं पहुंचा| उन्होंने सीओ की फटकार लगा दी|
अमानक ईटों का निर्माण देख कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट
नोडल अधिकारी ने तहसील अमृतपुर का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने तहसील परिसर में विद्युत वायरिंग को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उपजिलाधिकारी अमृतपुर प्रीती तिवारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील में समयबद्ध दायर वादो का निस्तारण किया जाये| उन्होंने नवनिर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र अमृतपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया गया। निरीक्षण में देखा गया कि निर्माण कार्य में अच्छी गुणवत्ता की ईट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है| इस पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी जताई और संबंधित कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने एवं संबंधित अधिशासी अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये।