फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) हाई-वे पर ट्रक की टक्कर से घायल महिला की की मौत हो गयी| गुरुवार को परिजन शव को एम्बुलेंस से लेकर कोतवाली पंहुचे और पुलिस को
तहरीर दी|
पड़ोसी जनपद एटा नयागाँव उभई निवासी राजवीर अपनी पत्नी 42 वर्षीय शीला के साथ भतीजे परला अलीगंज एटा निवासी ओमवीर की बाइक से फर्रुखाबाद आ रहे थे| उन्हें फर्रुखाबाद में अपने भांजे रतनेश निवासी ककियुली नवाबगंज को फर्रुखाबाद के एक अस्पताल में देखनें जाना था| कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर अचानक पीपरगाँव के निकट पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक नें बाइक सबारों को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे बाइ सबार शीला गंभीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें परिजनों नें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| लेकिन हालत गंभीर होनें पर उन्हें रिफर कर दिया गया| परिजन उन्हें उपचार के लिए ले जा रहे थे तभी अलीगंज के निकट शीला की मौत हो गयी| परिजन शुक्रवार को शव एम्बुलेंस से लेकर कोतवाली पंहुचे| मृतका के परिजनों नें पुलिस को सूचना दी| पुलिस नें ट्रक कब्जे में ले लिया| पुलिस को शव का पोस्टमार्टम करा रही है|
ट्रक की टक्कर से घायल महिला की मौत
RELATED ARTICLES