फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) इन्फेंट्री डे पर राजपूत रेजीमेंट सेंटर की ओर से कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया| ब्रिगेडियर ने कहा कि भारतीय सेना महिला सशक्तिकरण के लिए हमेशा तत्पर रहती है, उन्होंने पुलिस स्वास्थ्य और सफाई के क्षेत्र में महती भूमिका निभाने वाली महिला कर्मियों को सम्मानित किया|
बुधवार को सेना ने बड़ी भव्यता के साथ इन्फेंट्री डे मनाया गया| राजपूत रेजीमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर इंद्रमोहन सिंह परमार ने कार्यक्रम में कहा कि भारतीय सेना के जवान सरहद पर पूरी मुस्तैदी के साथ अपने फर्ज को अंजाम देते हैं, उसी तरह कोरोना काल के दौरान महिला शक्ति ने अपनी क्षमताओं को दर्शाते हुए समाज के प्रति जो जिम्मेदारी दर्शाई है उसका समाज हमेशा ऋणी रहेगा| उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हमेशा से महिला शक्ति का सम्मान करती आयी है| महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सेना ने उत्कृष्ट कार्य किये हैं, कहा कि विभिन्न विभागों में तैनात महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर मातृशक्ति का दर्जा सबसे ऊपर रखा है| अच्छे से अच्छे सूरमा कोविड-19 के दौरान घरों में बैठे थे तब पूरे मनोयोग से सेवा करने का जज्बा मातृशक्ति में ही था| इस दौरान स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉ० अनुपम राजपूत, डॉ० नीलम बघेल, मंजू चतुर्वेदी, शिल्पी मसीह, रेखा मिश्रा, रूपा राजपूत, रुचि व महिला पुलिसकर्मी उप निरीक्षक साधना यादव, सीमा पटेल, नीतू यादव, महिला कांस्टेबल साधना,रत्नेश, पायल, कर्दम, सीमा व पूजा के साथ ही महिला सफाई कर्मी ज्योति, मीरा, सरिता, ममता आदि को ब्रिगेडियर ने प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया|