फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात ढाबा कर्मी के जिस लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी गयी थी वह उधार मांगकर लायी गयी थी| पुलिस नें आरोपी के खिलाफ अबैध पिस्टल रखनें के मामले में आरोपी व उधार पिस्टल देनें के मामले में पिस्टल मालिक पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट चौकी के निकट मऊआ नगला स्थित ढाबा पर ढाबा कर्मी आशु उर्फ अंशुल पुत्र प्रकाश प्रजापति निवासी लालगेट को गोली मारी गयी थी| पुलिस नें आरोपी रावेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र किशन पाल सिंह, लालेंद्र त्रिवेदी पुत्र देवेन्द्र, अरविन्द पुत्र रामनरेश व सूर्य सिंह पुत्र सूरज को गिरफ्तार कर उनके पास से दो बाइकें, दो स्कूटी व एक अबैध लाइसेंसी पिस्टल बरामद की| पिस्टल आरोपी रावेन्द्र प्रताप बरामद हुई है| रावेन्द्र नें पुलिस को बताया कि वह एक बारात में शामिल होनें के लिए जा रहे थे वह भरखा निवासी आशीष सिंह पुत्र योगेन्द्र प्रताप की पिस्टल उधार लेकर आये थे| आरोपी रावेन्द्र के पास से बरामद पिस्टल में चार पांच कारतूस भी बरामद हुए| चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी नें रावेन्द्र के खिलाफअबैध पिस्टल रखनें में 25 आर्म्स एक्ट आदि सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है| वहीं दूसरा मुकदमा पिस्टल मालिक आशीष सिंह निवासी भरखा के खिलाफ दर्ज किया गया है| शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि आरोपियों के पास से पिस्टल बरामद की गयी है| उसमे पांच कारतूस भी बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया है|