फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) केंद्र व यूपी सरकार शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने के लिए पूरा जोर लगा रही है| लेकिन उसकी जमीन हकीकत को कर्मचारी किस तरह से अमली जामा पहना रहें है यह तब पता चला जब कोविड वैक्सीन से भरा कोल्ड बाक्स सड़क किनारे पड़ा मिला|
विकास खंड बढ़पुर के ग्राम विजाधरपुर स्थित पंचायत घर के सामने कुछ लोगों नें कोविड वैक्सीन से भरा डिब्बा पड़ा देखा| जिस पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर आ गयी| लेकिन डिब्बा फेंकनें वाले का पता नही चला| सूचना पर भाजपा फतेहगढ़ महामंत्री शिवम दुबे भी आ गये| उन्होंने सीएमओ को जानकारी दी| शिवम दुबे नें बताया कि कोल्ड बाक्स में कुल 10 भरी हुई बाइल्स थी| जिसके बाद शाम को प्रतिरक्षण अधिकारी मनोज कटियार पंहुचे और डिब्बा को कलेक्ट किया| सीएमओ डॉ0 सतीश चन्द्रा नें बताया कि गंभीर मामला है| कोल्ड डिब्बा लेनें दूसरे लोग जाते हैं| जाँच की जा रही है| लापरवाही यदि हुई है तो जाँच करायी जायेगी|