Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEराजस्थान से भट्टा मजदूर का शव आते ही कोहराम

राजस्थान से भट्टा मजदूर का शव आते ही कोहराम

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) रविवार को राजस्थान से भट्टा मजदूर का शव आतेही उसके परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर निवासी 50 वर्षीय जुम्मन पुत्र रामविलास राजस्थान में भट्टे पर मजदूरी करनें का कार्य करता था| उसके साथ उसके पुत्र रविंदर व कमलेश भी रहते थे| बीते दिनों उसका शव राजस्थान में  एक गड्ढे में पड़ा मिला| भट्टा मालिक अनूप नागर नें राजस्थान से गाड़ी कर शव को उसके गाँव के लिए भेज दिया| उसका शव आते ही कोहराम मच गया|करवा चौथ के दिन शव आने पर उसकी पत्नी रन्नो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार परिहार मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments