Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEगोभी की सब्जी खानें से एक ही परिवार के पांच की हालत...

गोभी की सब्जी खानें से एक ही परिवार के पांच की हालत बिगड़ी, पिता-पुत्र की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर/राजेपुर संवाददाता) गोभी की सब्जी खानें से एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ गयी| परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पंहुचे| जहाँ ग्रामीण और उनके मासूम पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि उनकी दो पुत्रियों और एक पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है|
मिली जानकारी के मुताबिक थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जसुपुर गढिया निवासी 45 वर्षीय इरशाद पुत्र हामीद शाम को बाजार से गोभी लाया था| उसकी पत्नी नन्ही बिटिया नें सब्जी बनायी और परिजन नें शाम तकरीबन 7:30 बजे खाना खाया| जिससे अचानक इरशाद के साथ ही उसके 13 वर्षीय पुत्र माजिद, 18 वर्षीय पुत्री माजिदा, 11 वर्षीय पुत्री साजिदा, 6 वर्षीय पुत्र लल्ला की हालत बिगड़ गयी| खाना उसकी पत्नी नन्ही आदि नें नही खाया था| हालत बिगड़ते देख नन्ही देवी नें सूचना अपने नवाबगंज वीरपुर नादी निवासी भाई बाजिद खां को दी| जिससे वह मौके पर पंहुचे| ग्रामीणों आदि की मदद से परिजन उसके 6 वर्षीय पुत्र लल्ला को आवास विकास के एक बाल रोग चिकित्सक के पास पंहुचे तो उसे चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| वहीं ग्रामीण इरशाद और उसके पुत्र माजिद, पुत्री माजिदा व साजिदा को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया| जहाँ चिकित्सक नें इरशाद को मृत घोषित कर दिया| थानाध्यक्ष दिनेश गौतम नें बताया कि सूचना मिली है| जाँच की जा रही है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments